Hyderabad Gangrape के आरोपियों की मौत के घाट उतरने के बाद Twitter पर छा गए सिंबा VC Sajjanar | TNT

2019-12-06 1

साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों को अचानक कई फिल्‍मी सीन भी याद आने लग गए. किसी को 'बाहुबली 2' का सीन याद आ रहा है तो किसी को पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्‍म 'सिंबा' की याद आ गई..